IRCTC Website Pe Account Kaise Banate Hai
खुलेगा इसमें अपना Email और नंबर को verify करना है
नमस्कार |आज मै बताने वाला हु की IRCTC pe Signup Kaise Karte hai और IRCTCrctc kya hai Irctc ki full detaill बताने वाला हु
अगर अपने अभी तक irctc pe account nahi banaya hai और irctc pe account banana चाहते है तो इस article को लास्ट तक जरूर पढ़े
और हर एक पॉइंट को अच्छे से फॉलो करे
चलिए सिख लेते है IRCTCc pe Account kaise banaye और
Irctc kya hai
Irctc kya hai
IRCTC kya hai
irctc का full form Indian Railway Catering and Tourism Corporation है और यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहा से हम online टिकट बुक कर सकते है और ट्रैन के बारे में पूरी डिटेल जान सकते है की कोनसी ट्रैन कहा जाती है कितने दिन में जाती है
और इस वेबसाइट पे 1lakh से ज्यादा लोग per day visite करते है
IRCTC Pe Account Kaise Banate Hai
Irctc पे अकाउंट बनाने के लिए irctc की वेबसाइट पे जाये और Signup पे क्लिक करे
Signup पे क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा
इसमें आपको सभी detail को भरनी है तो चलिए बताता हु की इसे किस तरह से भरते है
User ID - इसमें आपको अपनी user id लिखनी है user id मतलब आप जब लॉगिन करेंगे तो userid लिखनी पड़ेगी
इसमें आप unique नाम लिखे जो अभी तक किसी ने नहीं लिखा है
Example . Sandeep254
Password - इसमें आप कोई भी पासवर्ड लिखे जो आपको याद रहे और पासवर्ड में number , alphabet , capital alphabet जरूर करे
जैसे - Allhindiway1 इस तरह से लिखे और पासवर्ड 8 वर्ड से ज्यादा लिखे और 15 वर्ड के अंदर लिखे
Confirm Password* - Confirm Password में उसी पासवर्ड को लिखे जो पहले पासवर्ड वाले बॉक्स में लिखा था
Security Question -
इसमें आप कोई भी एक question को सेलेक्ट करले और निचे उसका answer लिख दे जैसे मैंने - What Is Your all time favorot sport team ये सेल्क्ट किया
और answer में अपने favarote टीम के बारे में लिख दूंगा मेरी टीम क्रिकेट टीम है तो मैंने Answer में Cricket लिख दूंगा आप कोई भी question को सेलेक्ट कर सकते है
Security Answer - इसमें अपने जो ऊपर question सेलेक्ट किया था उसका answer लिखदे
Preferred Language - इस बॉक्स में आप अपनी भाषा को सेलेक्ट करे जैसे Hindi , English
आपको जो भाषा अच्छी लगे उस भाषा को सेलेक्ट करे
First Name * - अपने नाम का पहला word लिखे जैसे – Sandeep
Middle Name - इसमें अपना बिच का नाम लिखे आप इसे खाली भी छोड़ सकते है
Last Name - इसमें आप अपना लास्ट नाम लिख सकते है या आप इसे खाली भी छोड़ सकते है
Gender - अगर आप आदमी पुरुष है तो Male सेलेक्ट करे और अगर औरत लड़की है तो Female सेलेक्ट करे
Marital Status - अगर आपकी सादी हो गयी है तो married सेलेक्ट करे और अगर आपकी सादी नहीं हुई है तो Unmarried सेलेक्ट करे
Date Of Birth - अपना जन्म तिथि को सेलेक्ट करे
Occupation - इसमें अपना bussnees सेलेक्ट करे जैसे . Governmet , private ,other कोई भी सेलेक्ट करले
Aadhaar Card No - अपना आधार कार्ड का नंबर लिखे इसे खाली भी छोड़ सकते है
PAN Card - Pan Card no. लिखे ये भी optional है खाली भी छोड़ सकते है
Country - अपना Country सेलेक्ट करे जैसे – India
Email - अपना ईमेल id लिखे सही Email id लिखे इसपे कन्फर्मेशन mail जायेगा
ISD-Mobile - अपना सही सही मोबाइल नंबर लिखे
Nationality - इसमें भी अपना Country देश को सेलेक्ट करे Ex. India
Flat/Door/Block No. - अपने फ्लैट का no. लिखे जैसे – 01
Street/Lane - इसे आप खाली भी छोड़ सकते है या इसमें अपने area का नाम लिखदे
Area/Locality - इसे खाली छोड़ दे
pin code - इसमें अपने area का पिनकोड लिखे जैसे . 274204
state - अपना राज्य सेलेक्ट करे
City/Town - अपना city शहर सेलेक्ट करे
Post Office - अपना पोस्ट ऑफिस सेलेक्ट करे आपका पोस्ट ऑफिस कहा पे है
phone - अपना फ़ोन नंबर लिखे
Copy Residence to office Address - इसमें yes सेलेक्ट करे
और capcha को fill करके
Submit Registration Form पे क्लिक करे
फिर इसमें ok करदे
फिर आपके सामने एक न्यू पेज खोएगा उसमे Next accept पे क्लिक करे
accept पे क्लिक करने के बाद एक कन्फर्मेशन का पेज खुलेगा
ये आपके ईमेल पे कन्फर्मेशन लिंक और आपकी user id password भेजा है
आप अपना Email ओपन करे उसपे ticket admin का mail आया होगा उसपे क्लिक करके कन्फर्मेशन लिंक पे क्लिक करे
फिर आपके सामने लॉगिन करने का पेज खुलेगा इसमें अपना user id और password , capcha लिखके लॉगिन पे क्लिक करे
user id , password आपके mail पे भी भेजा गया होगा
लॉगिन पे क्लिक करने के बाद इस तरह
आप मोबाइल नंबर और ईमेल को एक एक करके verify करदे
मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए Verify mobile no with otp पे क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर लिखे
फिर सेंड otp पे क्लिक करे और otp लिखकर वेरीफाई करे
ऐसी ही Email को भी verify करे
I hope की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और इससे जुड़ी कोई सवाल पूछना है तो कमेंट में पूछ सकते है
IRCTC Pe Account kaise Banaye Puri jankari A to Z | Wayinhindi
Reviewed by Sandeep
on
January 19, 2019
Rating:

Govt Jobs Alert App, app for govt job alert, government jobs alert app
ReplyDeleteAnd also Visit for The Online jobs - Online Earn Money, Learn Blogging, Education, Affiliate marketing, imp Mobile App in that you can learn